देशभक्ति पर उंगली उठा रही भाजपा : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों की देशभक्ति पर ही भाजपा उंगली उठा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे देशभक्ति उसकी मिल्कियत है. देशभक्ति के नाम पर जैसा उन्मादी वातावरण बनाया जा रहा है, अंततोगत्वा वह देश को गंभीर नुकसान […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों की देशभक्ति पर ही भाजपा उंगली उठा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे देशभक्ति उसकी मिल्कियत है. देशभक्ति के नाम पर जैसा उन्मादी वातावरण बनाया जा रहा है, अंततोगत्वा वह देश को गंभीर नुकसान पहुंचायेगा. शिवानंद ने कहा कि भोपाल मुठभेड़ प्रकरण में मारे गये जेलकर्मी रामशंकर यादव के पुत्र भी अपने पिता की मौत पर सवाल उठा रहे हैं.