पीएमसीएच में ड्यूटी से गायब हो जाती हैं नर्सें
पटना : पीएमसीएच में रात के समय ड्यूटी से नर्स गायब हो जाती हैं. यह पूरा खेल नर्स इंचार्ज यानी मातृका के सपोर्ट से करती हैं. यह शिकायत पीएमसीएच के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ने अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद से की. गुरुवार को डिप्टी सुपरीटेंडेंट के शिकायत पर अधीक्षक ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में गायब […]
पटना : पीएमसीएच में रात के समय ड्यूटी से नर्स गायब हो जाती हैं. यह पूरा खेल नर्स इंचार्ज यानी मातृका के सपोर्ट से करती हैं. यह शिकायत पीएमसीएच के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ने अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद से की. गुरुवार को डिप्टी सुपरीटेंडेंट के शिकायत पर अधीक्षक ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में गायब नर्सों की रोस्टर ड्यूटी चार्ट मांगा गया है और कारण बाताओ नोटिस में एक सप्ताह के अंदर जवाब देना होगा. वहीं जवाब के बाद कार्रवाई किया जायेगा.
अस्पताल में घुसा सांप, दहशत में परिजन : पटना. पीएमसीएच में सांप दिखने से मरीजों व उनके परिजनों में हड़कंप मच गया, लोग भागते नजर आये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांप हथुआ वार्ड से सटे पॉर्किंग में दिखा. देखते ही कुछ लोग उसे मारने के लिए दौड़े. सांप वार्ड के पास चला गया. इसके बाद सुरक्षा कर्मचारी आये और सांप को मार डाला.