हर 30 मिनट में मिलेंगी बसें

पटना : छठ में घर लौटने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब हर आधे घंटे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलेंगी. पटना से विभिन्न जिलों के लिए खुलनेवाली बसों की फेरी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पटना से पालीगंज, हाजीपुर व आसपास के इलाकों में जानेवाली भीड़ की मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 7:15 AM
पटना : छठ में घर लौटने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब हर आधे घंटे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलेंगी. पटना से विभिन्न जिलों के लिए खुलनेवाली बसों की फेरी बढ़ा दी गयी है.
साथ ही पटना से पालीगंज, हाजीपुर व आसपास के इलाकों में जानेवाली भीड़ की मांग पर अतिरिक्त फेरी भी लगायी जायेगी. पटना से विभिन्न जिलों के लिए 200 से अधिक बसें खोली जायेंगी. गांधी मैदान बस डिपो और मीठापुर बस स्टैंड से सुबह 5 बजे से रात के 11.30 बजे तक यात्रियों के लिए बसें खोली जायेंगी. लंबी दूरी की बसें नॉन-स्टॉप सेवा देंगी. इसे बीच में रोककर यात्रियों को बैठाया या उतारा नहीं जायेगा.
लौटने की टिकट कर सकते हैं प्री-बुक : घर जाने के बाद लौटने की चिंता भी बनी रहती है. ऐसे में छठ के बाद पटना वापसी के लिए निगम प्री-बुकिंग की सुविधा भी दे रहा है. अब यात्री अपने गृह जिला में उतरते ही वापसी की टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए वह अपने जिला के परिवहन निगम काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
पटना : बस स्टैंडों पर गुरुवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ी. लगभग सभी बसें यात्रियों से खचाखच भरी थीं. यात्री बसों की छतों पर भी बैठे नजर आये. शुक्रवार से शुरू हो रहे छठ पर्व से पहले घर पहुंचने की चाहत में यात्री खतरा भी मोल ले रहे हैं.
कई जगहों पर हाइ वोल्टेज तार नीचे से होकर गुजरता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बसों में यात्री दो घंटे पहले से ही सीटों पर कब्जा जमाये नजर आये. सीटों के अलावे दर्जनों लोग खड़े होकर भी यात्रा कर रहे थे. जिलों से लौटने वाली बसें स्टैंडों में पहुंचते ही भर जा रही थीं. गांधी मैदान डिपो से खुलने वाली बसें मीठापुर में ही भर जा रही थीं. ऑटो स्टैंडों का भी हाल जुदा नहीं है. स्टेशन पर ऑटो वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए मनमाना किराया वसूल रहे हैं. बोरिंग रोड के लिए 12 की जगह 15 रुपये लिये जा रहे हैं.
पटना. दिल्ली, मुंबई आदि से पटना आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इन रेल खंडों में पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है. लेकिन, पूजा स्पेशल ट्रेनों का ससमय परिचालन नहीं होने से अधिकतर यात्री नियमित ट्रेनों में जैसे-तैसे चढ़ कर जंकशन पहुंच रहे हैं. साथ ही नियमित ट्रेनों की सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी हैं.
शिकायत के बावजूद कोच की सफाई नहीं की जा रही है. दिल्ली से पटना आनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हो या फिर मगध, श्रमजीवी और ब्रह्मपुत्रा सब विलंब से चल रही है. स्थिति यह है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा, मगध व श्रमजीवी एक्स पांच घंटे विलंब से जंकशन पहुंची.

Next Article

Exit mobile version