गंगा में नहीं चलेगी नाव, निषेधाज्ञा लागू
पटना : छह व सात नवंबर को अर्घ के दौरान गंगा में नाव नहीं चलेगी. अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जायेगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. पटना सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने धारा 144 के अंतर्गत दोनों दिन गंगा में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह निषेधाज्ञा छह नवंबर की सुबह नौ बजे […]
पटना : छह व सात नवंबर को अर्घ के दौरान गंगा में नाव नहीं चलेगी. अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जायेगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. पटना सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने धारा 144 के अंतर्गत दोनों दिन गंगा में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह निषेधाज्ञा छह नवंबर की सुबह नौ बजे से सात नवंबर की दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी. सुरक्षा के लिए यह कदम उठाये गये हैं.
पटना. छठ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा के घाटों पर 350 शौचालय व 735 यूरिनल बनाये जायेंगे. जलापूर्ति व्यवस्था के लिए 76 नये चापाकल लगाये जायेंगे. पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा दीघा स्थित गेट संख्या 93 में गंगा किनारे पहुंच कर छठ घाटों का जायजा लिया. उन्होंने छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सुविधाओं को देखा. घाट किनारे साफ-सफाई सहित अस्थायी शौचालय निर्माण, जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
पटना. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण स्टीमर से किया. नासरीगंज घाट से शुरू हुए निरीक्षण के दौरान डीएम एसके अग्रवाल ने उन सभी घाटों की जानकारी दी, जहां से स्टीमर निकल रहा था. वहीं उन एजेंसियों के बारे में भी बताया गया जो विभिन्न घाटों पर काम रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से छठपूजा पटना एप के बारे में मुख्य सचिव को बताया गया. इसके माध्यम से लोगों को मिलने वाली जानकारियों से मुख्य सचिव भी संतुष्ट दिखे.