लालू का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा-तानाशाह की तरह चला रहे हैं सरकार
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि पीएम मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं. यह देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को देखने गये कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लेने को आपातकाल से […]
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि पीएम मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं. यह देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को देखने गये कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लेने को आपातकाल से भी खतरनाक बताया. वे राजद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व सैनिकों को एक रेंक एक पेंशन देने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक राम कृष्ण ग्रेवाल की आत्महत्या उनके इस घोषणा का परदाफाश कर दिया है. वहीं वैशाली जिले के महुआ के चखाजे गांव में शहीद राजीव राय उर्फ टुनटुन राय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालू ने कहा कि कश्मीर की जो वर्तमान स्थिति है उस पर केंद्र सरकार ठोस निर्णय ले. साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब दें. उन्होंने कहा कि बिहार के जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं. उनके परिजनों को हमारी पार्टी दो-दो लाख रुपये सहायता स्वरूप देगी.
प्रसाद ने कहा कि वे वैशाली जिले के महुआ के शहीद के परिजन को दो लाख रुपये देकर शुरू करेंगे. उनके साथ महुआ के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी महुआ जायेंगे.
भारत-पाक सीमा पर शहादत देने वाले सैनिकों को सैल्यूट करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर शहादत देने वालों में अधिकांश बिहार रेजिमेंट के सैनिक हैं. शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की हमारी सरकार ने भी शहीद सैनिकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपये की मदद की है. गुरुवार को भी पांच मिनट की सूचना पर लालू प्रसाद के राजद कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में अफरातफरी का माहौल बन गया.
इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भाई अरुण कुमार, नंदू यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने प्रसाद का स्वागत किया.