नीतीश ने महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई, शुभकामनाएं दी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीतीश ने कल से शुरु हो रहे लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 11:50 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीतीश ने कल से शुरु हो रहे लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य का अर्ध्य अर्पित करते हैं.

मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें.

Next Article

Exit mobile version