बिहार के अलावा अमेरिका में भी डाउनलोड हुआ पटना छठ पूजा एप

पटना : बिहार व अन्य राज्यों में रहनेवालों लोगों के लिए जिला प्रशासन ने छठ पूजा पटना एप लांच किया. इसमें छठ पूजा के लिए घाटों की व्यवस्था से लेकर विधि-व्यवस्था व अस्पतालों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है. बुधवार को लांच हुए एप को गुरुवार शाम तक 450 लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 11:56 AM

पटना : बिहार व अन्य राज्यों में रहनेवालों लोगों के लिए जिला प्रशासन ने छठ पूजा पटना एप लांच किया. इसमें छठ पूजा के लिए घाटों की व्यवस्था से लेकर विधि-व्यवस्था व अस्पतालों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है. बुधवार को लांच हुए एप को गुरुवार शाम तक 450 लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें एक व्यक्ति यूएस में रह रहे हैं. इसमें 137 ने डाउनलोड करने के बाद कमेंट भी किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि एप के माध्यम से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो बाहर रहते हैं और इस पूजा में अपने घर आये हैं. वह घर बैठे एप के माध्यम से घाटों की जानकारी ले पायेंगे कि कहां पर किस तरह के घाट हैं.

पूजा के दौरान कोई भी परेशानी होने पर एप में सभी अधिकारियों का सेक्टर के हिसाब से नाम व नंबर दिया गया है. फोन कर घाट की जानकारी ली जा सकती है. देर शाम मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने भी एप को डाउनलोड किया. उन्होंने कहा कि घाटों का अपडेट भी एप के माध्यम से दिया गया है. आज होगी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की ब्रीफिंग : छठ पूजा में जुटे सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की जायेगी. डीएम ने बताया कि ब्रीफिंग में उनके काम के बारे में उनसे जानकारी ली जायेगी और उन्हें दिशा-निर्देश भी दिये जायेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या योजना है इस पर भी भी चर्चा की जायेगी.

घाटों पर ये होंगी सुविधाएं

– 300 सीसीटीवी कैमरे लगाया जा रहे हैं.
– 228 गोताखोर तैनात किये जायेंगे.

– एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगायी जायेंगी.
– 354 शौचालय व 755 यूरिनल बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version