गंगा में स्नान करने के दौरान छात्र की डूबने से मौत
बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में नगर थाना अंतर्गत बाबा गंगा घाट पर आज सुबह एक युवक की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. नगर थाना प्रभारी एम. के. सिन्हा ने बताया कि मृत छात्र का नाम चंद्रकांत कुमार (18) है और वह वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित […]
बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में नगर थाना अंतर्गत बाबा गंगा घाट पर आज सुबह एक युवक की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. नगर थाना प्रभारी एम. के. सिन्हा ने बताया कि मृत छात्र का नाम चंद्रकांत कुमार (18) है और वह वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित पीसीटी कालेज के छात्र हैं.
मुजफ्फरपुर जिले के बवंतरपुर थाना अंतर्गत सरैया गांव का निवासी चंद्रकांत कुमार अपने दोस्त मनोरंजन मिश्र की बहन की शादी में शामिल होने के लिए हाजीपुर से बक्सर के सिकरौल गांव आया था. मृतक के शव को पुलिस ने नदी से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.