10 निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा

पटना : छठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 10 निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं होंगी. अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है, तो एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को इन अस्पतालों में ले जाया जायेगा. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 6:55 AM
पटना : छठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 10 निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं होंगी. अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है, तो एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को इन अस्पतालों में ले जाया जायेगा. इसको लेकर निजी अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया गया है.
यहां छठ में श्रद्धालुओं का इलाज भी नि:शुल्क करने का आदेश दिया गया है. विभाग ने दानापुर से पटना सिटी तक 30 एंबुलेंस व छह वाटर एंबुलेंस की तैनाती की है. शुक्रवार को एंबुलेंस का रूट तक कर दिया गया. इसके अलावा घाट पर 80 डॉक्टरों की भी टीम लगायी गयी है.
कुर्जी से लेकर दानापुर अस्पताल तक अलर्ट : सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह ने बताया कि दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल को अलर्ट किया गया है. कुर्जी अस्पताल में भी उपचार की पर्याप्त सुविधाएं होंगी. पीएमसीएच और एनएमसीएच के अलावा अशोक राजपथ और पटना सिटी के बड़े निजी अस्पतालों के संचालकों को 10 बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. हर एंबुलेंस में दवा, टेक्नीशियन के अलावा पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे.
पटना. छठपर्व को देखते हुए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और एम्स अस्पताल के ओपीडी बंद रहेंगे. वहीं, इमरजेंसी वार्ड खुले रहेंगे. पीएमसीएच में सिर्फ रविवार को ओपीडी बंद रखा गया है, जबकि आइजीआइएमएस व एम्स में रविवार और सोमवार ओपीडी बंद रहेगा.
पीएमसीएच में ओपीडी के अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि छठ के अगले दिन सुबह में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है. सोमवार को ओपीडी खुला रहेगा. सरकारी अस्पताल में रविवार को इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
छठ में छुट्टी को लेकर डॉक्टर व नर्सों का आया आवेदन : छठ पर्व में छुट्टी को लेकर पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में
डॉक्टरों व नर्सों की होड़ लगी हुई है. पीएमसीएच में कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जिनका छुट्टी रविवार को है, लेकिन सोमवार को भी छुट्टी लेने के लिए उन्होंने आवेदन दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version