बड़ी इमारतों के निर्माण का रास्ता साफ, सिया से लेनी होगी अनुमति
पटना : राजधानी पटना में बड़ी इमारतों के निर्माण काम में लगी रोक में राहत मिली है. एनजीटी ने केंद्रीय पर्यावरण समाधान निवारण पर्षद (सिया) से अनुमोदन लेकर बड़ी इमारतों के निर्माण काम को लेकर स्वीकृति दी है. अब सिया के समक्ष बड़ी इमारतों के निर्माण काम की अनुमति देने के लिए प्रस्ताव रखा जायेगा. […]
पटना : राजधानी पटना में बड़ी इमारतों के निर्माण काम में लगी रोक में राहत मिली है. एनजीटी ने केंद्रीय पर्यावरण समाधान निवारण पर्षद (सिया) से अनुमोदन लेकर बड़ी इमारतों के निर्माण काम को लेकर स्वीकृति दी है. अब सिया के समक्ष बड़ी इमारतों के निर्माण काम की अनुमति देने के लिए प्रस्ताव रखा जायेगा. बड़ी इमारतों के निर्माण काम पर लगी रोक को लेकर शुक्रवार को एनजीटी की कोलकाता बेंच में सुनवाई हुई. एनजीटी से स्वीकृति मिलने पर बड़ी राहत मिली है.
अब पिछले दो माह से ठप बड़ी इमारतों के निर्माण काम शुरू होने की संभावना है. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि बड़ी इमारतों के निर्माण काम पर लगी रोक में राहत मिली है. कोलकाता में हुई सुनवाई में सिया से अनुमोदन लेकर निर्माण काम शुरू किया जा सकता है.
एनजीटी के आदेश से पटना में बन रहे बिहार म्यूजियम, अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर, पुलिस भवन, गंगा पाथ वे, विधान सभा एक्सटेंशन भवन विधायक आवास के निर्माण पर रोक लग गयी थी. विधान सभा एक्सटेंशन भवन तो बन कर तैयार है. उद्घाटन बाकी है.