Advertisement
छठ बाद परदेस लौटने में परेशानी, सुविधा एक्स का किराया 7 हजार
पटना : छठपूजा में शामिल होने के लिए लोग जैसे-तैसे अपने घर आ रहे हैं, लेकिन छठ के बाद परदेस लौटने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पटना से दिल्ली व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है. यात्री कंफर्म टिकट के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. रेलवे की […]
पटना : छठपूजा में शामिल होने के लिए लोग जैसे-तैसे अपने घर आ रहे हैं, लेकिन छठ के बाद परदेस लौटने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पटना से दिल्ली व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है. यात्री कंफर्म टिकट के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
रेलवे की ओर से मुंबई जाने के लिए सुविधा एक्सप्रेस चलायी जा रही है. ट्रेन में प्लेन की तरह बर्थ की उपलब्धता के हिसाब से किराये को बढ़ते क्रम में रखा गया है. हालत यह है कि जहां आम तौर पर यात्रियों को एसी-टू कोच में यात्रा करने के लिए 2555 रुपये देने पड़ते हैं, वहीं सुविधा ट्रेनों में भीड़ अधिक रहने पर सात हजार रुपये तक किराया देना पड़ रहा है. बुधवार को पटना से मुंबई जानेवाली 82355 सुविधा एक्सप्रेस का किराया सात हजार रुपये में बुक हुआ. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को चलती है. रविवार को भी किराया अधिक जाने की उम्मीद है.
स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग
09306 पटना-इंदौर 14 नवंबर तक हर सोमवार को
09306 पटना-सिकंदराबाद 8 -13
04419 दरभंगा-आनंद विहार 13 नवंबर तक गुरुवार व रविवार को
पटना-आसनसोल 13 नवंबर तक हर रविवार को
01702 पटना-जबलपुर 8 तक
नोट : पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग है.
90 फीसदी टिकट बुक, शेष का किराया 31674 रुपये तक
पटना : छठ के बाद फ्लाइट की 90 फीसदी टिकट बुक हो चुकी हैं. जबकि, बची टिकट की कीमत 31674 रुपये तक पहुंच गयी है. सोमवार को पटना से दिल्ली लौटनेवाली फ्लाइट की शाम की उड़ानों में गिनती के टिकट बचे हैं.
7 नवंबर
कंपनी न्यूनतम अधिकतम
गो एयर 11020 22165
इंडिगो 11852 18364
जेट एयरवेज 12376 29046
एअर इंडिया 14995 31674
8 नवंबर
कंपनी न्यूनतम अधिकतम
गो एयर 14743 22165
इंडिगो 14973 17093
जेट एयरवेज 17465 29046
एअर इंडिया 19369 31674
9 नवंबर
कंपनी न्यूनतम अधिकतम
गो एयर 13964 22165
इंडिगो 13808 15928
जेट एयरवेज 17465 29046
एअर इंडिया 14995 31674
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement