छठ महापर्व पर क्रांति प्रकाश का वायरल हुआ यह वीडियो

फिल्म ‘एम एस धौनी’ में धौनी के दोस्त संतोष लाल की भूमिका निभाने के बाद चर्चा में आये क्रांति प्रकाश झा का एक वीडियो यू ट्यब पर खूब पसंद किया जा रही है. क्रांति प्रकाश झा द्वारा अभिनीत यह वीडियो छठ महापर्व पर आधारित है. इस वीडियो में शारदा सिन्हा के छठ के गीत भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 2:23 PM

फिल्म ‘एम एस धौनी’ में धौनी के दोस्त संतोष लाल की भूमिका निभाने के बाद चर्चा में आये क्रांति प्रकाश झा का एक वीडियो यू ट्यब पर खूब पसंद किया जा रही है. क्रांति प्रकाश झा द्वारा अभिनीत यह वीडियो छठ महापर्व पर आधारित है. इस वीडियो में शारदा सिन्हा के छठ के गीत भी हैं.वीडियो में क्रांति एक प्रवासी बिहारी है. जो हर बिहारी की तरह छठ में घर आना चाहता है लेकिन अपनी मां से बातचीत के दौरान उन्हें पता चलता है कि उनकी मां बीमार है और छठ करने में असमर्थ हैं.

छठ पर आधारित शार्ट फिल्म वीडियो का लिंक

फोन में बातचीत के दौरान उनकी मां कहती है घर में छठ की परंपरा निभाने वाला कोई नहीं है. क्रांति की पत्नी एक आधुनिक लड़की है जो अंग्रेजी स्कूल में पढ़ी है .परिवार को लगता है कि वह छठ की परंपरा को बरकरार नहीं रख पायेगी. वीडियो बिहार की नयी पीढ़ी और परंपरा के बीच के संघर्ष और सुखद अंत की कहानी बयां करती है. इस शार्ट फिल्म में क्रांति की छठ को लेकर कई बचपन की यादें हैं वहीं उनकी पत्नी इन सब परंपराओं से अनजान है.शारदा सिन्हा के गीत के साथ यह वीडियो सांग बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो है.

Next Article

Exit mobile version