गांधी सेतु : रुक-रुक कर लगता रहा जाम
पटना सिटी: लगातार चार दिनों से महात्मा गांधी सेतु पर लग रहे जाम की समस्या से शनिवार को थोड़ी राहत मिली. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर लग रहे जाम की वजह सुबह से दोपहर 12 बजे तक लोगों को परेशानी हुई. इस दरम्यान रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही. छठी मइया का […]
पटना सिटी: लगातार चार दिनों से महात्मा गांधी सेतु पर लग रहे जाम की समस्या से शनिवार को थोड़ी राहत मिली. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर लग रहे जाम की वजह सुबह से दोपहर 12 बजे तक लोगों को परेशानी हुई. इस दरम्यान रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही.
छठी मइया का आह्वान करते हुए जाम से मुक्ति मिलने की कामना करते रहें. यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन ने बताया कि मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला गया. शाम में यात्री वाहनों की तादाद कम होने की स्थिति में मालवाहक वाहनों को सेतु से निकाला जा रहा है. सेतु पर जाम की यह समस्या पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर जीरो माइल से लेकर वनवे परिचालन स्थल तक बना था. सबसे अधिक परेशानी, तो सेतु के बीच में फंसे लोगों को है. स्थिति यह है कि वह किसी रूट की ओर वापस नहीं लौट नहीं सकते हैं.
एनएच पर भी बना रहा असर : राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी सेतु की जाम का असर दिखा. इस दरम्यान सड़क जाम की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. एनएच पर जाम की यह स्थिति सब्बलपुर दीदारगंज से लेकर जीरो माइल के बीच पूरब में व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक जाम की स्थिति बनी थी. इसके बाद सरपट वाहन दौड़ रहे थे.