CM नीतीश ने दिया भगवान भास्कर को अर्ध्य
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. पटना के गंगा घाटों पर जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़े वहीं मुख्यमंत्री ने भी अर्ध्य देने के बाद सभी घाटों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर सीएम की बहन और भाभी […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. पटना के गंगा घाटों पर जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़े वहीं मुख्यमंत्री ने भी अर्ध्य देने के बाद सभी घाटों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर सीएम की बहन और भाभी ने अर्ध्य दिया. मौके पर मुख्यमंत्री के परिवार के साथ पार्टी के लोग भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है. उन्होंने एक बार फिर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से घाटों को तैयार करने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन सबकुछ ठीक-ठाक रहा.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री आवास पर हर साल छठ पूजा का आयोजन होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूजा के दौरान पटना ही रहना पसंद करते हैं. छठ को लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिये लखनऊ भी नहीं गये. उन्होंने मीडिया से कहा था कि वे छठ की वजह से लखनऊ नहीं जा पा रहे हैं.