पटना : राजद नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को पटना हाइकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. जानकारी के मुताबिक जस्टिस ने मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया. शहाबुद्दीन के जमानत के खिलाफ चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तेजाब कांड में अपने दो बेटों और एक और बेटे को खो चुकी कलावती देवी ने शहाबुद्दीन के खिलाफ हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका रद्द कर दिये जाने के बाद अब उसी मामले में आज सुनवाई होनी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहाबुद्दीन के खिलाफ जस्टिस उदय उमेश ललित की बेंच में सुनवाई होनी थी. बताया जा रहा है कि पहले वे शहाबुद्दीन के वकील रह चुके हैं. इसलिए उन्होंने सुनवाई से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि अब इस पर चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई. गौरतलब हो कि शहाबुद्दीन पर सीवान के चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से नहलाकर मारने का आरोप है. मामले का एक और गवाह और चंदा बाबू के तीसरे बेटे की भी बाद में हत्या कर दी गयी थी. इन सभी मामलों में शहाबुद्दीन आरोपी हैं. शहाबुद्दीन की जमानत सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने के बाद उन्हें दोबारा जेल में बंद कर दिया गया है. तेजाब हत्याकांड में शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा हो चुकी है.