बिहार में छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान सात बच्चे डूबे

पटना / मुजफ्फरपुर : राज्य के तीन जिलों में आज सुबह छठ पूजा के दौरान सात बच्चे डूब गये. बाढ़ थाना के प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मलाही घाट के नजदीक ग्रामीण पटना के बाढ़ उप संभाग में आठ और नौ साल के बीच की दो लडकियां डूब गयी. उन्होंने बताया कि इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 2:40 PM

पटना / मुजफ्फरपुर : राज्य के तीन जिलों में आज सुबह छठ पूजा के दौरान सात बच्चे डूब गये. बाढ़ थाना के प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मलाही घाट के नजदीक ग्रामीण पटना के बाढ़ उप संभाग में आठ और नौ साल के बीच की दो लडकियां डूब गयी. उन्होंने बताया कि इसी घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने दो अन्य बच्चों को बचा लिया. छठ पूजा के दौरान आज सुबह खगड़िया जिले में बागमती नदी में भारपुरा घाट के नजदीक 14 से 16 साल उम्र के बीच के तीन लड़के डूब गये. छठ पर सुबह के अर्घ्य के दौरान नहाने के लिये तीनों दोस्त गहरे पानी में चले गये.

खगड़िया जिले में चौथम थाना के प्रभारी सुनील कुमार साहनी ने बताया कि जैसे ही एक डूबने लगा दो अन्य लड़कों ने उसे बचाने का प्रयास किया और आखिर में तीनों डूब कर मर गये. उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से एक के चाचा ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया जो सुरक्षित तैर कर वापस आने में सफल रहे. छठ के अवसर पर एक अन्य हादसा मुजफ्फरपुर जिले में हुआ जहां गंडक की एक सहायक नदी कदानी नदी में पवित्र स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गये. मनियारी थाना के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दो अन्य लोगों को डूबने से बचा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version