अब आरंभ होगी शताब्दी गुरु पर्व को ले सफाई
बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से 15 से चलेगा अभियान पटना सिटी : शताब्दी गुरु पर्व में छठ की तरह शहर की सफाई व्यवस्था हो, इसके लिए जहां नगर निगम की ओर से तैयारी की गयी है. वहीं बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से भी शहर में सफाई अभियान पंद्रह नवंबर से आरंभ होगा. बाल […]
बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से 15 से चलेगा अभियान
पटना सिटी : शताब्दी गुरु पर्व में छठ की तरह शहर की सफाई व्यवस्था हो, इसके लिए जहां नगर निगम की ओर से तैयारी की गयी है. वहीं बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से भी शहर में सफाई अभियान पंद्रह नवंबर से आरंभ होगा. बाल लीला गुरुद्वारा के प्रधान बाबा गुरविंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव सरदार राजा सिंह, शताब्दी गुरु पर्व के महंत हरि सिंह ने बताया कि बाललीला गुरुद्वारा के प्रधान संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले के निर्देश के आलोक में यह अभियान चलाया जायेगा.
शताब्दी गुरु पर्व की तैयारियों को लेकर संत बाबा बाल लीला गुरुद्वारा आये थे, जहां यह निर्णय लिया गया. सफाई अभियान बाइपास में एनएच से लेकर तख्त साहिब के बीच में चलाया जायेगा. जिसमें संगत का सहयोग लिया जायेगा. बाल लीला गुरुद्वारा परिसर में नवनिर्मित अति विशिष्ट 81 कमरों को भी फिनिंशिग कार्य कराया जा रहा है. उम्मीद है कि इसका उद्घाटन इस माह के अंत तक या फिर अगले माह के प्रथम सप्ताह में कराया जायेगा. इधर नगर निगम की ओर से भी छठ की सफाई व्यवस्था समाप्त होने के बाद अब गुरु पर्व को लेकर शहर में सफाई अभियान चलाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के अनुसार इसके लिए तैयारी की गयी है.
बताते चले कि बताते चले कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले श्री गुरु महाराज के 350 वां शताब्दी प्रकाश उत्सव के अगले दिन छह जनवरी 2017 को बाललीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव का आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से सिख सगत तख्त साहिब आयेगी.
श्री गुरु नानक जयंती पर प्रभात फेरी आज से : पटना सिटी. सिख पंथ के संस्थाक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोह की शुरूआत मंगलवार को प्रभात फेरी से हो जायेगी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 14 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. जबकि मंगलवार से आरंभ हो रहे प्रभात फेरी का समापन 12 नवंबर को बड़ी प्रभात फेरी से होगा. इसके अगले दिन 13 नवंबर को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो तख्त साहिब तक आयेगा.
तख्त साहिब पहुंचने के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. अगले दिन 14 नंवबर को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. प्रकाश उत्सव समारोह मेंे शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे है. इसके साथ ही सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब पहुंच रहा है.