आज से बदले समय पर खुलेंगे शहर के स्कूल
पटना : राजधानी के निजी स्कूलों का समय मंगलवार से बदल जायेगा. जाड़े को लेकर समय में बदलाव किया गया है. स्कूलों ने वर्तमान समय से एक घंटा आगे स्कूल टाइमिंग कर दी है. जो स्कूल सात बजे खुलते थे, अब वो आठ बजे से खुलेंगे. स्कूल के बदले हुए समय की जानकारी तमाम अभिभावक […]
पटना : राजधानी के निजी स्कूलों का समय मंगलवार से बदल जायेगा. जाड़े को लेकर समय में बदलाव किया गया है. स्कूलों ने वर्तमान समय से एक घंटा आगे स्कूल टाइमिंग कर दी है.
जो स्कूल सात बजे खुलते थे, अब वो आठ बजे से खुलेंगे. स्कूल के बदले हुए समय की जानकारी तमाम अभिभावक को दे दी गयी है. साल में दो बार स्कूल के समय में बदलाव किया जाता है. जाड़े के लिए किया गया यह बदलाव मार्च तक रहेगा. एक अप्रैल से फिर गर्मी की समय सारिणी से स्कूल खुलेंगे. डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि आठ नवंबर से स्कूल नये समय पर खुलेगा. स्कूल के समय में एक घंटे का अंतर रखा गया है.
स्कूल बदलाव
डॉन बास्को एकेडमी 8 बजे से 1.45
सेट डॉमिनिक सोवियोज 7.45 से 1.50
नॉट्रेडेम एकेडमी 7.45 से 1.50
लोयला हाइ स्कूल 7.45 से 1.50
इंटरनेशनल स्कूल 8 बजे से 1.45
सेंट जेवियर हाइ स्कूल 8 बजे से 1.45