मोकामा में फायरिंग किशोर घायल, रेफर
मोकामा. बरहपुर गांव में दो अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में एक किशोर को गोली लग गयी. घायल किशोर को पटना रेफर किया गया है. बरहपुर मधुरापुर टोला में नीरज सिंह और गुलशन सिंह के बीच फायरिंग हो गयी. दोनों पेशेवर अपराधी हैं और कई मामलों में चार्जशीटेड हैं. दोनों का गिरोह एक- दूसरे के […]
मोकामा. बरहपुर गांव में दो अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में एक किशोर को गोली लग गयी. घायल किशोर को पटना रेफर किया गया है. बरहपुर मधुरापुर टोला में नीरज सिंह और गुलशन सिंह के बीच फायरिंग हो गयी. दोनों पेशेवर अपराधी हैं और कई मामलों में चार्जशीटेड हैं. दोनों का गिरोह एक- दूसरे के खिलाफ घात -प्रतिघात की लड़ाई में शामिल रहता है.
मंगलवार को भी दोनों गिरोह आमने-सामने हो गये. फायरिंग के दौरान गुलशन सिंह के भाई राजन उर्फ गोलू को गोली लग गयी. घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. राजन उर्फ बबलू के बयान पर नीरज सिंह और बबलू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.