व्यवसायी की संदिग्ध हालत में मौत

परिजनों ने दर्ज कराया दुर्घटना का मामला बिहटा : पटना जाने के लिए घर से निकले कोइलवर थाने के पचैना गांव निवासी व्यवसायी रवि कुमार उर्फ मधु साव (42 वर्ष) नेउरा ओपी में बेला गांव में जख्मी हालत में मिले. लोगों से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे दानापुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 6:42 AM
परिजनों ने दर्ज कराया दुर्घटना का मामला
बिहटा : पटना जाने के लिए घर से निकले कोइलवर थाने के पचैना गांव निवासी व्यवसायी रवि कुमार उर्फ मधु साव (42 वर्ष) नेउरा ओपी में बेला गांव में जख्मी हालत में मिले. लोगों से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे दानापुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना में मृतक के बहनोई ने सड़क दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कराया है, लेकिन इस पर कई सवाल उठने लगे हैं.
बड़ा सवाल यह है कि अगर सड़क दुर्घटना है, तो मृतक की बाइक कहां गयी. आखिर दुर्घटना हुई, तो किस गाड़ी से. इन सभी सवालों का जवाब फिलहाल पुलिस के पास भी नहीं है. बताया जाता है कि मृतक मधु साव एमएलसी राधाचारण सेठ के रिश्तेदार थे. बहनोई श्रीप्रकाश गुप्ता ने पुलिस को बताया है की मधु घर से पटना जाने के लिए निकलते थे. ओपी प्रभारी अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version