12 नवंबर से शुरू होगा पर्यटन निगम का विशेष पैकेज टूर

पटना. अगर आप बिहार के पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम 12 नवंबर से शुरू करने जा रहा है विशेष टूर पैकेज. पर्यटक शनिवार, रविवार तथा अवकाश के दिन एकदिवसीय पैकेट टूर का आनंद ले सकते हैं. यह पैकेज टूर 12 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 6:46 AM
पटना. अगर आप बिहार के पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम 12 नवंबर से शुरू करने जा रहा है विशेष टूर पैकेज. पर्यटक शनिवार, रविवार तथा अवकाश के दिन एकदिवसीय पैकेट टूर का आनंद ले सकते हैं.
यह पैकेज टूर 12 नवंबर से 31 मार्च तक चलेगा. पटना दर्शन के लिए प्रति पर्यटक 150 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके तहत पर्यटक हरमंदिर साहिब, कुम्हरार, खुदा बक्स लाइब्रेरी, गोलघर, पटना संग्रहालय, इको पार्क तथा जैविक उद्यान का भ्रमण कराया जायेगा. पटना-वैशाली-पटना पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके तहत राजा विशाल गढ़, विश्व शांति स्तूप, अभिषेक पुष्पकरणी तथा अशोक स्तंभ घूम सकते हैं.
पटना-बोधगया-पटना पैकेज टूर के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये : वहीं, पटना-बोधगया-पटना पैकेज टूर के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये अदा करने होंगे. इस पैकेज के तहत महाबोधि मंदिर, अस्सी फुट लाॅर्ड बुद्धा, विभिन्न देशों के मोनेस्ट्री आदि शामिल हैं. इसके अलावा पटना-राजगीर-नालंदा तथा पावापुरी पैकेज भी शुरू किया गया है. इसके लिए हर पर्यटक को 350 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज में पर्यटक पावापुरी जल मंदिर, नालंदा खंडहर, राजगीर गर्म कुंड, विरायतन, सोन भंडार, वेनुवन, विश्व शांति स्तूप का भ्रमण कर सकेंगे.
करा सकते ऑनलाइन बुकिंग : पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने बताया कि पैकेज टूर आर ब्लाक स्थित कौटिल्य बिहार से शुरू होगा. पैकेज टूर से घूमने के लिए आप bstdc.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. पैकेज टूर में केवल परिवहन की सुविधा है.

Next Article

Exit mobile version