ठंड ने दे दी दस्तक, तीन-चार दिनों में और गिरेगा तापमान

देर रात घटने लगा न्यूनतम तापमान, पारा पहुंचा 15.4 डिग्री पर पटना : पूर्वा हवा के कारण राजधानी में रात का न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 डिग्री न्यूनतम तापमान होने पर ठंड की दस्तक हो शुरू हो जाती है. जबकि, 10 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचने पर कोल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 6:47 AM
देर रात घटने लगा न्यूनतम तापमान, पारा पहुंचा 15.4 डिग्री पर
पटना : पूर्वा हवा के कारण राजधानी में रात का न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 डिग्री न्यूनतम तापमान होने पर ठंड की दस्तक हो शुरू हो जाती है. जबकि, 10 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचने पर कोल्ड वेव चलने लगता है. इधर, न्यूनतम तापमान गिरने के बाद भी दिन में गरमी लग रही है. धूप भी अच्छी खिल रही है. जब पछुआ हवा चलने लगेगी, तो अचानक से ठंड और ज्यादा लगेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी : स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. कई स्कूलों की गाड़ियां सुबह छठ बजे बस स्टॉप पर पहुंच जाती हैं. बच्चों को सुबह पांच बजे जागना पड़ता है. एेसे में उन्हें ठंड को लेकर परेशानी होने लगी है.
सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल के सीनियर विंग के क्लास बुधवार से खुल जायेंगे, जबकि मॉन्टेसरी क्लास सोमवार से खुलेगा. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब ने दी है. प्राचार्य ने बताया कि मॉन्टेसरी विंग को पूरे हफ्ते बंद रखा जायेगा. जबकि, सीनियर विंग के क्लास आज से खुल जायेंगे.
पछुआ हवा चलने के बाद और बढ़ेगी ठंड
बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले तीन-चार दिनों में हवा में बदलाव होने की संभावना है. पछुआ हवा चलने के बाद तेजी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. इससे लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी.
एस दास गुप्ता, निदेशक, मौसम
विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version