Advertisement
नीतीश कुमार की लोकप्रियता से मोदी हैं परेशान : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा में अपने द्वारा किये गये कामों की समीक्षा करेंगे. इस यात्रा को लेकर सुशील मोदी के पेट में दर्द शुरू हो गया है. उनको इस बात की पीड़ा हो रही है कि नीतीश कुमार गांव-गांव […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा में अपने द्वारा किये गये कामों की समीक्षा करेंगे. इस यात्रा को लेकर सुशील मोदी के पेट में दर्द शुरू हो गया है. उनको इस बात की पीड़ा हो रही है कि नीतीश कुमार गांव-गांव जाकर लोकप्रिय हो जायेंगे.
बेहतर प्रशासक वही होता है जो जनता से जुड़ा होता है. नीतीश कुमार एक कुशल नेतृत्वकर्ता है उन्हें पता है कि कब कैसे कहां और किससे काम लेना है. सिंह ने कहा कि नीतीश निश्चय ही यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में ही युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार का बेहतर अवसर मिले. महिला सशक्तीकरण को और आगे बढ़ाया जाये और हर नागरिक तक जीवनयापन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचें. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अबतक जितनी भी यात्रा निकाली सभी सफल हुई है और पिछली सफलताओं को देखते हुए ही ये निश्चय यात्रा निकाली गयी है.
निश्चय यात्रा से जनता को मिलेगा लाभ : राजीव : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा बिहार और इसके एक-एक नागरिक के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता का सबूत है. उन्होंने कहा कि वे देश के संभवत: अकेले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने न केवल अपनी योजनाओं से राज्य के विकास से आम आदमी के विकास को जोड़ा है. बल्कि, इन पर सही कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए खुद जिलों में जाकर एक-एक कार्यक्रम की समीक्षा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम का लक्ष्य है, न्याय के साथ विकास और उनके विकास की निश्चित शर्तें.
राज्य के साथ आमजन का भी विकास. मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा जमीन से जुड़े राजनेता की निरंतर कर्मयात्रा का हिस्सा भर है. प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा का मकसद जिलों में जाकर स्थानीय स्तर पर योजनाओं का हाल और उन्हें लागू करने में आने वाली कठिनाइयों को समझना तथा उन्हें दूर
करके योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाने का है. शराबबंदी के लिए चेतना सभा करने के अलावा वे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं, खासकर
सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिला निबंधन और काउंसेलिंग सेंटरों में बेरोजगारी भत्ता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आवेदन आदि की वे गहन समीक्षा करेंगे. उनकी निश्चय यात्रा से छात्रों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों हर वर्ग के लोगों के लिए राज्य में चल रहे कार्यक्रमों में तेजी आयेगी और सबों को इसका लाभ भी मिलेगा.
सुशील मोदी तो नकल करने में माहिर माने जाते हैं उनको भी पूरे बिहार के लिए एक यात्रा निकालनी चाहिए. गंठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने विश्वासघात यात्रा निकाली थी लेकिन उस यात्रा का क्या हुआ बिहार की जनता जानती थी भाजपा ने किसे धोखा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement