पटना में सिलिंडर फटने से लगी आग में दर्जनों दुकानें खाक

पटना : राजधानी पटना के कुर्जी इलाके में तड़के सुबह सिलिंडर बलास्ट से कई दुकानों में आग लग गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस अगलगी में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं. लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह जोरदार धमाके के साथ सिलिंडर फटा उसके बाद आग लग गयी. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:30 AM

पटना : राजधानी पटना के कुर्जी इलाके में तड़के सुबह सिलिंडर बलास्ट से कई दुकानों में आग लग गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस अगलगी में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं. लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह जोरदार धमाके के साथ सिलिंडर फटा उसके बाद आग लग गयी. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी उसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती तब तक कई ऑटो पार्ट्स और श्रृंगार की दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के मुताबिक अगलगी के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कई घरों के शीशे भी चटख गये हैं. लोगों ने बताया कि चुकी आग सुबह में लगी थी इसलिए जल्दी काबू पाया जा सका. दिन में घटना होने के बाद स्थिति कुछ और होती. फिलहाल लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version