प्रकाशोत्सव . गुरु के बाग गुरुद्वारा पहुंची प्रभातफेरी
गुरु नानक देव जी महाराज के 548 वें जयंती समारोह पर प्रभातफेरी निकाली जा रही है़
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 548 वें जयंती समारोह पर बुधवार को भी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से प्रभातफेरी निकाली गयी. पंज प्यारे के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गुरु के बाग गुरुद्वारा पहुंची, जहां दर्शन कर वापस तख्त साहिब लौटी. गुरुवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के रास्ते गुरुद्वारा सोनार टोली जायेगी. फिर वहां से वापस तख्त साहिब आयेगी.
प्रभातफेरी में काफी संख्या में श्रद्धालु संगत शामिल हुई , जो भजन-कीर्तन करते हुए चल रही थी. लोग बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयघोष कर रहे थे़ प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 14 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. प्रभातफेरी का समापन 12 तारीख को बड़ी प्रभातफेरी से होगा.
इसके अगले दिन 13 तारीख को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. तख्त साहिब पहुंचने के बाद कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. इसके अगले दिन प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे हैं. साथ ही सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब पहुंच रहा है.