बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने कल आयेगी केंद्रीय टीम

पटना : राज्य में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने 11 नवंबर को केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने 5 नवंबर को सवाल उठाया था कि टीम देर से आकर क्या करेगी. इसके बाद केंद्र सरकार ने टीम भेजने का निर्णय लिया. टीम पटना, अरवल, समस्तीपुर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 7:11 AM
पटना : राज्य में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने 11 नवंबर को केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने 5 नवंबर को सवाल उठाया था कि टीम देर से आकर क्या करेगी.
इसके बाद केंद्र सरकार ने टीम भेजने का निर्णय लिया. टीम पटना, अरवल, समस्तीपुर व भागलपुर जायेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के जिला पदाधिकारी से टीम के भ्रमण की तैयारी करने को कहा है. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय रमेश सुले के नेतृत्व में आ रही सात सदस्यीय टीम तीन भागों में बंटकर पटना, अरवल, भागलपुर व समस्तीपुर जिले का दौरा करेगी. 11 नवंबर को टीम पटना पहुंचेगी व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.
एक टीम भागलपुर व नवगछिया दूसरी टीम पटना व अरवल तो तीसरी टीम समस्तीपुर का दौरा करेगी. भ्रमण के बाद 12 नवंबर को शाम में मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ टीम की फिर बैठक होगी. नुकसान की भरपायी के लिए बिहार सरकार ने केंद्र से 4111 करोड़ 98 लाख 42 हजार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version