Advertisement
प्रधानमंत्री ने चुनावी वायदे को पूरा किया : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पहले पाकिस्तान और अब काला धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान किये अपने वायदे को ढाई साल के अंदर पूरा किया है. काला धन पर सरकार को घेरने और सूट-बूट की सरकार […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पहले पाकिस्तान और अब काला धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान किये अपने वायदे को ढाई साल के अंदर पूरा किया है. काला धन पर सरकार को घेरने और सूट-बूट की सरकार कह कर आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया है.
काला धन पर प्रधानमंत्री की इस कार्रवाई का चारा घोटाले के सजायफ्ता लालू प्रसाद व आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे मुलायम सिंह यादव, मायावती और हजारों लाख करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाली कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विरोध कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि मौजूदा 500 और 1000 की करेंसी पर रोक लगाकर सरकार ने काला धन के जमाखारों, आतंकियों की फंडिंग, जाली नोट व मादक द्रव्य के कारोबारियों व पूंजीपतियों की अघोषित आय पर न सिर्फ करारा प्रहार किया है, बल्कि इस तरह के कठोर कदम उठा कर यह साबित कर दिया है आम जनता, गरीब, किसान और पिछड़े सरकार के लिए सर्वोपरि है.
नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में काला धन पर एसआइटी का गठन किया और ढाई साल में इनकम डिक्लेरेशन स्कीम से 64 हजार करोड़ से अधिक के काले धन का पता लगाया. अघोषित विदेशी आय व संपत्ति को रोकने के लिए कानून बनाया और मॉरिशस से समझौता कर काले धन को भारत में आने से रोकने के लिए कानून में व्यापक परिवर्तन किया. एचएसबीसी बैंक में रखे भारतीयों के काले घन की सूचना के लिए स्वीट्जरलैंड से समझौता किया.
मोदी ने आम लोगों से अपील है कि दो-तीन दिन की यह मामूली परेशानी है, विरोधियों के भ्रामक प्रचार से गुमराह नहीं हो और जिनके पास भी वैध 500 और 1000 के नोट हैं, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं तथा अगले 50 दिनों में वे उसे बैंकों और पोस्टऑफिस में जमा कर बदल सकते हैं. राष्ट्रहित में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कालेधन के खिलाफ सरकार के अभियान में साथ दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement