Advertisement
आज से बैंक व डाकघर में बदलिए नोट
तैयारी पूरी : कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष काउंटर की भी रहेगी व्यवस्था "500 और "1000 के नोटों को लेकर लोगों की परेशानी आज से खत्म हो जायेगी. बैंक व डाकघरों में ये नोट आइडी प्रूफ के साथ बदले जा सकेंगे. पटना : बुधवार को दिन भर बैंक अधिकारी अगले दिन गुरुवार को आम लोगों […]
तैयारी पूरी : कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष काउंटर की भी रहेगी व्यवस्था
"500 और "1000 के नोटों को लेकर लोगों की परेशानी आज से खत्म हो जायेगी. बैंक व डाकघरों में ये नोट आइडी प्रूफ के साथ बदले जा सकेंगे.
पटना : बुधवार को दिन भर बैंक अधिकारी अगले दिन गुरुवार को आम लोगों के लिए बैंक खोलने की तैयारी में जुटे रहे. क्योंकि, नोट बदलने वालों की अचानक भीड़ बढ़ेगी. इसे देखते हुए बैंकों में विशेष काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. बैंक अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को इसमें लगाया जा रहा है, ताकि नोट बदलने और जमा करने का काम सामान्य तरीके से हो. भीड़ बढ़ने को लेकर बैंक प्रबंधक सबसे अधिक चिंतित दिखे. अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन अधिक लोग बैंक में नोट बदलने और जमा करने आयेंगे. इससे बैंक में अफरातफरी का माहौल रहेगा. इसलिए, सुरक्षा पर खास ध्यान रखा जा रहा है.
बैंकों ने जिला प्रशासन व स्थानीय थाना को पत्र लिखा है, ताकि किसी तरह की अनहोनी ने हो. साथ ही जरूरत पड़ने पर कार्य अवधि में विस्तार भी किया जायेगा. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक अखिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कभी ऐसा नहीं हुआ था. इसलिए हमारे लिए यह एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था हर शाखा में की जा रही है. बैंकों के एटीएम शुक्रवार से फिर काम करने लगेंगे. इसी दिन नये नोट उपलब्ध होंगे.
एटीएम पर लटके रहे ताले : सार्वजनिक और निजी बैंकों की शाखाएं आमजनों के लिए बंद रहीं. एटीएम सेवा भी पूरी तरह बंद रही. इस कारण आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. डाकघरों में भी लेन-देन नहीं हुआ. जबकि पत्रों का वितरण सामान्य दिनों की तरह ही हुआ. वहीं दूसरी ओर, इस मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ लोग 500 रुपये के बदले 400 रुपये देने को तैयार थे.
आपको यह करना होगा
पुराने नोटों को नये व मान्य नोट के साथ 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक लोग किसी भी बैंक, प्रधान डाकघर व उपडाकघर के काउंटर से अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड , मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, पास्पोर्ट, पैन कार्ड आदि सबूत के रूप में पेश कर आप नोट बदल पायेंगे.
जिन लोगों के पास कोई बैंक खाता नहीं है वे आवश्यक केवाइसी पेपर के साथ एक खाता खोल सकते हैं. एक व्यक्ति को कैश में 4000 रुपये ही मिलेंगे अौर इससे ऊपर की रकम उसके खाते में जमा कर दी जायेगी और वह पूरी रकम कैश में नहीं पा सकते हैं. जिन लोगों का 4000 से अधिक कैश की जरूरत है, वह चेक, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल वालेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते हैं. जिन लोगों के पास अपना खुद का बैंक खाता नहीं है, वह रिश्तेदार या पहचान के खातों के जरिये नोटों को बदले की सुविधा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें लिखित अनुमति लेनी होगी.
पुलिस की टीम लगायेगी बैंकों के आसपास गश्ती
बैंकों में गुरुवार को भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों की टीम गश्त लगायेगी. ये टीम बैंक एटीएम के आसपास भी नजर रखेंगे. बैंक अगर परिसर में सुरक्षा की मांग करते हैं तो उसपर भी विचार किया जायेगा. बैंक कर्मियों व ग्राहकों से अपील होगी कि किसी भी तरह की अव्यवस्था पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना
डाक विभाग ने प्रधान डाकघर और उपप्रधान डाकघरों में नोट बदलने तथा जमा करने के लिए विशेष काउंटर खोलने की योजना बनायी है. डाक निदेशक अदनान अहमद ने बताया कि पटना जीपीओ एवं बांकीपुर प्रधान डाकघर में शुक्रवार को 12 बजे के बाद से नोट की उपलब्धता पर शुरू की जायेगी. फिलहाल में पटना जीपीओ में पांच एवं बांकीपुर प्रधान डाकघर में तीन काउंटर की व्यवस्था की गई है. प्रधान डाकघर के अलावा पटना सिटी, गुलजारबाग, मसौढ़ी, अनीसाबाद, विक्रम, महेंद्रु, पटना सचिवालय, पटना हाईकोर्ट, एलबीएस नगर, राजेन्द्र नगर, लोहिया नगर, खगौल, कदमकुआं एवं पाटलिपुत्र उप डाकघर में विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
ग्राहकों की संख्या एवं नोट की उपलब्धता पर काउंटर की संख्या बढ़ायी जायेगी. महिलाओं व बुजुर्ग ग्राहकों की संख्या के आधार पर अलग से व्यवस्था की जायेगी. एक ग्राहक केवल चार हजार रुपये तक का नोट बदलवा सकते हैं. इसके लिए पर्ची भरकर एक आईडी प्रुफ साथ में देना होगा. प्रधान डाकघर के खाताधारी केवाइसी का पालन करते हुए बिना कोई रकम सीमा के जमा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement