31 दिसंबर तक एटीएम से चाहे जितना निकालें पैसा, नहीं लगेगी फीस

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार की रात को 500 और हजार रुपये के नोट को बंद करने का एलान करने के बाद गुरुवार से सार्वजनिक क्षेत्र और निजी बैंकों ने आमजन की सुविधा के लिए कई नयी पहल की शुरुआत भी की है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 3:58 PM

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार की रात को 500 और हजार रुपये के नोट को बंद करने का एलान करने के बाद गुरुवार से सार्वजनिक क्षेत्र और निजी बैंकों ने आमजन की सुविधा के लिए कई नयी पहल की शुरुआत भी की है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ ने अपने ग्राहकों से 31 दिसंबर तक जमा करने और एटीएम से लेन-देन करने की फीस नहीं वसूलने का फैसला किया है. फिलहाल, एक महीने में पांच बार ही एटीएम से मुफ्त में लेन-देन किया जा सकता है. इस समय प्राय: सभी बैंकों ने नोटों को बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की घोषणा भी की है. आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की सीमा में भी 20 फीसदी इजाफा करने और डेबिट कार्ड से दैनिक खरीदारी की सीमा दोगुनना करने का फैसला किया है.

बताते चलें कि लोगों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को शनिवार और रविवार को भी खोलने का आदेश दिया है. ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बैंकों ने अपने काम के समय में भी दो से तीन घंटे तक बढ़ोतरी कर दिया है. कई प्रमुख बैंकों ने कहा है कि पुराने नोट जमा करने या एटीएम से पैसा निकालने के लिए वे किसी से कोई शुल्क नहीं लेंगे. केनरा बैंक ने कहा कि उसकी सभी शाखाओं पर अगले कुछ दिनों तक दो से तीन घंटे अतिरिक्त काम किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version