संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कक्षावार एनरॉलमेंट के अनुसार खाद्यान्न आवंटन किया गया है. कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के लिए89,956 टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया है. खाद्यान्न का उठाव भी शुरू कर दिया गया है. जिलों को खाद्यान्न आवंटन के बाद अगर कमी दिखती है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पर्याप्त कारण बताते हुए निदेशालय से अतिरिक्त आवंटन की मांग कर सकते हैं. आवंटन किये गये खाद्यान्न की क्वालिटी की भी जांच उठाव के बाद की जायेगी. खाद्यान्न की जांच रिपोर्ट और खाद्यान्न का नमूना जिला कार्यक्रम के पास भी रहेगा. इन नमूनों को तीन माह तक सुरक्षित रखा जायेगा. यदि इस अवधि में अगर गुणवत्ता की शिकायत आती है, तो नमूनों से मिलान किया जायेगा. स्कूलों तक मध्याह्न भोजन के लिये खाद्यान्न पहुंचाने के लिये जीपीएस युक्त गाड़ियों का इस्तेमाल किया जायेगा. खाद्यान्न के भंडार के लिये आइएइएससीएम बिहार पोर्टल द्वारा किया जाना है.
इस जिले में इतने टन का हुआ आवंटन
जिला- कक्षा एक से पांच-कक्षा छह से आठ
अररिया- 1921-00
अरवल- 381.71- 364.22औरंगाबाद- 1344.53- 1298.79
बांका- 1152.41- 940.76बेगूसराय- 1590.00-00
भागलपुर- 1434.62- 1292.86भोजपुर- 11336- 1065.08
बक्सर- 747.76- 729.69दरभंगा- 2216.03- 1938.03
गया- 2175.88- 1688.24गोपालगंज- 1249.51- 1082.03
जमुई- 1131.95- 965.01कैमूर- 870.12- 1145.82
कटिहार- 2143.68- 1626.85खगड़िया- 1209.79- 1020.26
किशनगंज- 1367.23- 1036.99लखीसराय- 576.50- 537.98
मधेपुरा- 1376.72- 1033.29मधुबनी- 2909.95- 2667.39
मुंगेर- 648.38- 566.37मुजफ्फरपुर- 2304.83- 2144.34
नालंदा- 1435.01- 1210.84पश्चिम चंपारण- 2040.96- 1587.74
सहरसा- 1398.40- 1007.86समस्तीपुर- 2305.56- 2095.01
शिवहर- 544.37- 463.05सितामढ़ी- 2300.29- 2037.31
सुपौल- 1407.56- 1049.68नोट : सभी आंकड़े टन में हैंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है