78 बोतल अंगरेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पटना : टेंपो में भर कर पटना जंकशन से अगमकुआं ले जायी जा रही अंगरेजी शराब को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर ली. कुल 78 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई है. टेंपो में सवार तीन लोगाें को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोगों में इरफान, सबीर और करण राज चौहान शामिल हैं. यह तीनों […]
पटना : टेंपो में भर कर पटना जंकशन से अगमकुआं ले जायी जा रही अंगरेजी शराब को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर ली. कुल 78 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई है. टेंपो में सवार तीन लोगाें को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोगों में इरफान, सबीर और करण राज चौहान शामिल हैं.
यह तीनों आलमगंज के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक यह शराब झारखंड से लायी गयी थी. शराब ट्रेन के माध्यम से पटना पहुंची थी. इसके बाद टेंपों में भर कर तीनों तस्कर अगमकुआं ले जा रहे थे. इस दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली, जिस पर जमाल रोड के पास चेकिंग कर शराब पकड़ी गयी. पुलिस शराब और टेंपो को जब्त कर लिया है.