आज सात, तो कल 14 हजार का दिल्ली का हवाई टिकट

11 तारीख के बाद की बुकिंग में आयी तेजी पटना : अगर आप दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो शुक्रवार के बाद टिकटें महंगी हो जायेंगी. 500 व 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध के बाद 11 नवंबर के बाद की बुकिंग में तेजी आयी. जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइंस की कैश बुकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 6:35 AM
11 तारीख के बाद की बुकिंग में आयी तेजी
पटना : अगर आप दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो शुक्रवार के बाद टिकटें महंगी हो जायेंगी. 500 व 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध के बाद 11 नवंबर के बाद की बुकिंग में तेजी आयी. जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइंस की कैश बुकिंग सुविधा के बाद दोनों कंपनी की पटना से उड़नेवाली विमानों में सस्ती टिकटें बिक चुकी हैं. अब सिर्फ महंगी टिकटें बची हैं.
इंडिगो 11 नवंबर को दिल्ली की उड़ान के लिए जहां 6918 रुपये न्यूनतम कीमत ले रहा है. वहीं, एक दिन बाद यानी 12 नवंबर से टिकटों की कीमत 13808 रुपये से शुरू है. शुक्रवार को दिल्ली की उड़ान के लिए 6918, 8613, 14973, 18364 रुपये आदि के टिकट उपलब्ध हैं. वहीं, शनिवार को 13808 से 18364 रुपये तक के टिकट उपलब्ध हैं. 15 व 16 नवंबर को यात्रियों को कुछ राहत मिल सकती है.
जेट एयरवेज और इंडिगो के 12 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम कीमत की टिकटें कम ही बची हैं. रांची, कोलकाता, दिल्ली व मुंबई की टिकट बिक्री में पिछले दो दिनों काफी उछाल देखा गया है. टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी है. एजेंट के 500 व हजार के पुराने नोट नहीं स्वीकारने के बाद कैश काउंटर पर भीड़ बढ़ी है. हालांकि, एयर इंडिया और गो एयर ने 12 के बाद की यात्रा की कैश बुकिंग बंद कर दी है.
पटना. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को खुल्ला नहीं होने की बात कह कर शेष पैसे नहीं लौटाये जा रहे. गुरुवार को एक फ्लाइट कंपनी के बुकिंग काउंटर पर यात्री को खुले पैसे न होने का हवाला देते हुए 800 रुपये नहीं लौटाये गये. यात्री ने 500 व 1000 के पुराने नोटों से कोलकाता की बुकिंग करायी थी. एक अन्य काउंटर पर यात्री के 80 रुपये नहीं लौटाये गये. बुकिंग काउंटर पर बैठे एग्जीक्यूटिव ने उनसे खुले नहीं लौटाने की शर्त पर टिकट देने की बात की.
पटना एयरपोर्ट पर सभी चार प्रमुख कंपनियों के काउंटर पर टिकट बुक कर रहे एग्जीक्यूटिव का कहना था कि पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद कैश बुकिंग की दर बढ़ी है. पहले डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुकिंग अधिक होती थी. गुरुवार को 30 से 35 हजार रुपये तक की टिकटों की कैश बुकिंग की गयी, पहले 10 से 12 हजार तक के टिकट ही कैश बुकिंग होती थी.
वसूली में जुटे ऑटोचालक : गुरुवार को दिल्ली से पटना लौटी प्रेरणा शर्मा को अशोक राजपथ के लिए 300 रुपये चुकाने पड़े, जबकि किराया 250 रुपये है. वहीं, पार्किंग बूथ पर भी बड़े नोटों को नहीं स्वीकार करने का नोटिस लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version