10 अधिकारियों की सेवा उनके पैतृक कैडर में लौटायी
पटना : बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर तैनात 10 अधिकारियों की सेवा उनके मूल कैडर या पैतृक संवर्ग को वापस लौटा दी गयी है. इनकी चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गयी है. वर्तमान में ये अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर विभिन्न जिलों में तैनात हैं. कैडर वापस होने वाले […]
पटना : बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर तैनात 10 अधिकारियों की सेवा उनके मूल कैडर या पैतृक संवर्ग को वापस लौटा दी गयी है. इनकी चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गयी है. वर्तमान में ये अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर विभिन्न जिलों में तैनात हैं.
कैडर वापस होने वाले अधिकारियों में छह बीएसएफ व चार सीआरपीएफ के शामिल हैं. जिन्हें कैडर बैक किया गया है, उनमें सीआरपीएफ के राजीव कुमार (मोतिहारी में तैनात), राजेश कुमार (बेतिया व सारण का अतिरिक्त प्रभार), कुमार मयंक (बेगूसराय) व मो. साजिद (भोजपुर) के अलावा बीएसएफ के रविभूषण (नवादा), राजेश कुमार भारती (औरंगाबाद), रविशंकर कुमार चौधरी (वैशाली), राणा ब्रजेश भूषण (मुजफ्फरपुर), विभाष (मुंगेर) व सुहैल अहमद (रोहतास) शामिल हैं.