नीतीश ने बनायी जदयू की कोर टीम

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया है. केसी त्यागी को फिर से प्रधान महासचिव बनाया गया है, जबकि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं, आठ अन्य महासचिव और छह सचिव बनाये गये हैं. सांसद आरसीपी सिंह, हरिवंश सिंह, वर्गीज जॉर्ज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 7:06 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया है. केसी त्यागी को फिर से प्रधान महासचिव बनाया गया है, जबकि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं, आठ अन्य महासचिव और छह सचिव बनाये गये हैं.
सांसद आरसीपी सिंह, हरिवंश सिंह, वर्गीज जॉर्ज, पवन कुमार वर्मा, श्याम रजक, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी व जावेद रजा को पार्टी का महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा एमवी श्रेयंस कुमार, अफाक अहमद खां, वीरेंद्र सिंह विधुड़ी, रवींद्र प्रसाद सिंह, रामसेवक सिंह और विद्या सागर निषाद को पार्टी का सचिव बनाया गया है. उधर, जदयू की राज्य कार्यकारिणी का गठन और पदाधिकारियों का मनोनयन एक-दो दिनों में कर दिये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version