अवैध बालू खनन गोलीबारी मामला, 15 गिरफ्तार, 18 जेसीबी मशीन जब्त

पटना : बिहार में बालू को लेकर रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गयी है. राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू घाटों पर अपने-अपने वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 3:00 PM

पटना : बिहार में बालू को लेकर रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गयी है. राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू घाटों पर अपने-अपने वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना के बाद बिहटा के बिंदौल गांव के निवासी पूरी तरह दहशत में हैं. ग्रामीणों की माने तो अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. गोलीबारी का आरोप पूर्व मुखिया पति मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह और गांव के कुछ लोगों पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वहीं शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं करीब 18 जेसीबी और पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया. प्रशासन की ओर से गोलीबारी के आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अवैध खनन से जुड़े माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version