पीयू में प्रदर्शन का विरोध करने पर छात्र को पीटा

हिंदी के विभागाध्यक्ष मटुकनाथ चौधरी का विरोध कर रहे थे छात्र पटना : पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक छात्र की पिटाई कर दी. सुबह विभाग की कक्षाएं शुरू होने के साथ कुछ विद्यार्थी विभागाध्यक्ष प्रो मटुकनाथ चौधरी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विभाग को बंद करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 6:15 AM
हिंदी के विभागाध्यक्ष मटुकनाथ चौधरी का विरोध कर रहे थे छात्र
पटना : पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक छात्र की पिटाई कर दी. सुबह विभाग की कक्षाएं शुरू होने के साथ कुछ विद्यार्थी विभागाध्यक्ष प्रो मटुकनाथ चौधरी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विभाग को बंद करा रहे थे.
एमजेएमसी पार्ट-1 के छात्र विपुल कुमार सिंह ने जब इसका विरोध किया, तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद कक्षाओं में हड़कंप मच गया. छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ बाहर निकल गये.
इधर, प्रदर्शनकारी छात्र और भड़क गये और विभाग में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित छात्रों ने बेंच, दरवाजे और विभाग के अन्य कई चीजें तोड़ दीं. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद प्रदर्शनकारी भाग गये. बाद में कुछ छात्रों ने विवि प्रशासन से विभागाध्यक्ष प्रो चौधरी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शिकायत भी की.
लंबे समय से छात्रों और विभागाध्यक्ष में है तनाव: हिंदी विभाग में छात्रों और विभागाध्यक्ष के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसकी शुरुआत प्रो चौधरी द्वारा विभागाध्यक्ष का प्रभार लेने के कुछ दिनों के बाद ही हुई. इसके बाद तीन- चार बार विद्यार्थियों ने विभाग को बंद कराया, साथ ही छात्र-छात्राओं की लंबे समय से विवि प्रशासन से विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है. इन्हीं कारणों से छात्र शुक्रवार को भी प्रदर्शन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version