यूपी में जदयू आया तो शराबबंदी लागू होगी : सिंह

पटना : यूपी मिशन के दूसरे दिन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि यूपी में चुनाव बाद बनने वाली सरकार में जदयू की हिस्सेदारी हुई तो बिहार के तर्ज पर पूर्ण शराबबंदी लागू की जायेगी. सिंह ने शुक्रवार को यूपी के बलिया में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कहा कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 6:17 AM
पटना : यूपी मिशन के दूसरे दिन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि यूपी में चुनाव बाद बनने वाली सरकार में जदयू की हिस्सेदारी हुई तो बिहार के तर्ज पर पूर्ण शराबबंदी लागू की जायेगी. सिंह ने शुक्रवार को यूपी के बलिया में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कहा कि बिहार में अगले चार साल में सरकार का सात निश्चय पूरी तरह जमीन पर उतर आयेगा.
इससे राज्य की तसवीर बदल जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार तर्ज पर यूपी में भी सात निश्चय को लागू करना जरूरी है. इससे राज्य की जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. सम्मेलन को सिंह के अलावा यूपी जदयू अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, बिहार जदयू के सचिव और नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, यूपी के हीरा लाल सैनी, गौरी शंकर बिंद, राजेश पाल, मोहन राजभर समेत अन्य लाेगों ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version