तेजस्वी की मांग, विदेशों से काला धन लाने की हो कोशिश
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि विदेशों से काला धन वापस लाने की कोशिश होनी चाहिए. शुक्रवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हूं. हमारी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि काले […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि विदेशों से काला धन वापस लाने की कोशिश होनी चाहिए. शुक्रवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हूं. हमारी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.
उन्होंने कहा कि काले धन की वापसी में केंद्र सरकार के साथ हैं, लेकिन इसके नाम पर मजदूरों, किसानों, खोमचे वाले, छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और आम नौकरीपेशा लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से हजार और पांच सौ के नोटों को लेकर बनी नीति की समीक्षा करने की अपील की है. ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि हजार और पांच सौ के नोट को लेकर नयी नीति लाने के पहले सरकार को उचित और बेहतर विकल्प के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन ऐसा न कर केंद्र ने आमलोगों को परेशानी में डाल दिया है.