दस्तावेज व किसानों से बातचीत कर होगा क्षति का आकलन

पटना : राज्य में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा के लिए पटना पहुंची केंद्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे अजय रमेश सुले ने कहा है कि राज्य सरकार से मिले क्षति का दस्तावेज और स्थल निरीक्षण के आधार पर आकलन किया जायेगा. वे बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुई क्षति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 6:19 AM
पटना : राज्य में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा के लिए पटना पहुंची केंद्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे अजय रमेश सुले ने कहा है कि राज्य सरकार से मिले क्षति का दस्तावेज और स्थल निरीक्षण के आधार पर आकलन किया जायेगा. वे बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम के सदस्य जायजा के लिए हर जगह नहीं जा सकती है, पर राज्य सरकार से मिले दस्तावेज के आधार पर आकलन कर सकती है. सूले ने कहा कि वे क्षति का आकलन कर केंद्र सरकार को दस्तावेज सौंप देंगे. दस्तावेज के आधार पर केंद्र सरकार निर्णय लेगी.
इसके पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि केंद्रीय टीम के सदस्यों को बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया है. उन्हें बाढ़ से हुई क्षति का वीडियो भी दिखाया गया है. इन दस्तावेजों के अाधार पर केंद्रीय टीम को क्षति के आकलन में सहुलियत होगी. टीम के सदस्यों के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, बामेती के निदेशक गणेश राम, पशुपालन विभाग के अधिकारी एसएन राय समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
केंद्रीय टीम को कृषि विभाग द्वारा 363 लाख हेक्टेयर में 560 करोड़ की क्षति का ब्योरा दिया गया. टीम के सदस्यों ने इसे जिलावार क्षति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है.
कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि केंद्रीय टीम को जिलावार क्षति का ब्योरा उपलब्ध करा देंगे.छह सदस्यीय केंद्रीय टीम में से दो सदस्यों की तीन टीम में बंट कर एक टीम भागलपुर- नौगछिया, दूसरी टीम समस्तीपुर और तीसरी टीम पटना-अरवल जिलों का दौरा करेगी. तीनों टीम की मदद के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के चार पदाधिकारियों को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
इसमें डॉ गगन, विपिन कुमार राय, संदीप कुमार और अविनाश कुमार शामिल हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्रीय टीम में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय रमेश सुले के अलावा, परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार, कृषि मंत्रालय के डॉ मान सिंह, केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता अमिताभ प्रकाश, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव भीम प्रकाश, वित्त मंत्रालय के निदेशक गोपाल प्रसाद और पशु, मत्स्य व डेयरी मंत्रालय के डॉ अशोक गुप्ता शामिल हैं. दो दिनों की दौरा के बाद शनिवार को चार बजे मुख्य सचिव के साथ विमर्श के बाद टीम के सदस्य दिल्ली वापस लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version