सोना खरीदने-बेचनेवाले दो हजार लोगों पर नजर
पटना : इनकम टैक्स विभाग ने पिछले दो दिनों में यानी 500-हजार के नोट बंद होने के बाद जिन-जिन लोगों ने बड़ी मात्रा में सोना समेत अन्य महंगी धातु की खरीद या बिक्री की है, उनकी जांच करेगा. विभाग के रडार पर सोना, प्लैटिनम, हीरा और बड़ी मात्रा में चांदी बेचने वाले हैं. जिन दुकानदारों […]
पटना : इनकम टैक्स विभाग ने पिछले दो दिनों में यानी 500-हजार के नोट बंद होने के बाद जिन-जिन लोगों ने बड़ी मात्रा में सोना समेत अन्य महंगी धातु की खरीद या बिक्री की है, उनकी जांच करेगा.
विभाग के रडार पर सोना, प्लैटिनम, हीरा और बड़ी मात्रा में चांदी बेचने वाले हैं. जिन दुकानदारों ने भी बड़ी मात्रा में सेल किया है, उनकी भी जांच होगी. विभाग ने सभी दुकानदारों और बड़े व्यवसायियों से ऐसे लोगों की सूची मांगी है. प्राप्त सूचना के अनुसार, विभाग को ऐसे करीब दो हजार लोगों के नाम प्राप्त हो चुके हैं, जिन्होंने बड़ी मात्रा में सोना समेत अन्य महंगी धातु या हीरा की खरीदारी की है. इसमें ऐसे व्यवसायियों के भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने इसकी बिक्री की है. इसके आधार पर आयकर विभाग ऐसे लोगों की जांच करेगा कि किन लोगों ने अवैध रूप से इन धातुओं की खरीद की है.
इसमें जिन लोगों ने सोने या अन्य धातुओं के जेवर खरीदे हैं, उन पर शक की सूई थोड़ी कम जायेगी. परंतु जिन लोगों ने सोना या अन्य धातुओं के बिस्कुट, बार या ब्रिक की खरीदारी की है.
उन लोगों की जांच ज्यादा गहन तरीके से होगी. इसके अलावा हीरा जैसे बहुमूल्य पदार्थ खरीदने वालों पर नजर रहेगी. उन दुकानदारों पर भी नजर होगी, जिन्होंने बैक डेट से सोना या अन्य धातुओं की बिक्री कर दी है. ऐसे व्यवसायियों के भी स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य तरीके से गड़बड़ी की जांच होगी. आयकर विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही पटना में भी दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों की तर्ज पर व्यापक छापेमारी अभियान शुरू होगा.