23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी गुरुपर्व : आयुक्त व डीएम ने की बैठक, लगेंगे निशान साहिब मिलेगा पहचानपत्र

पटना सिटी: हर धर्म व संगठनों के सहयोग से श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव को भव्य बनाया जा सकता है. आप सुझाव दें, प्रशासन अमल में लायेगा. यह बात शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शताब्दी गुरुपर्व को लेकर आयोजित नागरिकों की बैठक में कही. मंगल तालाब स्थित रामदेव […]

पटना सिटी: हर धर्म व संगठनों के सहयोग से श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव को भव्य बनाया जा सकता है. आप सुझाव दें, प्रशासन अमल में लायेगा. यह बात शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शताब्दी गुरुपर्व को लेकर आयोजित नागरिकों की बैठक में कही.

मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित बैठक में आयुक्त ने नागरिकों के सुझाव को अमल में लाते हुए कहा कि अशोक राजपथ में पड़नेवाले मकानों में निशान साहिब का झंडा लगाया जायेगा. दीवारों का रंग रोगन करा लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी, जो लोग सक्षम नहीं होंगे, उनके लिए प्रशासन की ओर से खर्च कर व्यवस्था की जायेगी. साथ ही गुरुपर्व में सहयोग के लिए तैनात होनेवाले स्वयंसेवकों को प्रशासन की ओर से पहचानपत्र निर्गत किया जायेगा, जो संगत की सेवा में लगेंगे.


प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से कहा कि संगत को ठहरने के लिए जो मकान व कमरा किराया पर देना चाहते हैं, वो लोग रामदेव महतो सामुदायिक भवन में खुले मेला कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. आवेदन में कितना किराया चाहते हैं, यह भी लिखना होगा, ताकि बेबसाइट पर इसे डाला जा सके.

हालांकि, इस अपील के बाद शिक्षक अनिल रश्मि ने अपने घर में कमरा निशुल्क उपलब्ध कराने की बात आयुक्त को कही. आयुक्त ने कहा कि चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में उपस्थित आम लोगों ने टॉल टैक्स वसूली मामले को भी उठाया, इस पर आयुक्त ने कहा कि विचार चल रहा है.
समस्याओं की होगी समीक्षा
आयुक्त ने लोगों से अपील की कि पानी, बिजली, सफाई व अन्य समस्याओं को लेकर आप सामुदायिक भवन में खुले मेला कार्यालय में रखे पंजी में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. हर सातवें दिन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल प्राप्त आवेदन की समीक्षा करेंगे. बैठक में भाजपा महानगर प्रवक्ता राजेश साह ने गायघाट से मालसलामी के बीच नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं होने, गुरुद्वारा से चौक के बीच नाला की सफाई कराये बगैर ढलाई कराने, अशोक राजपथ व मोरचा रोड में तारों की लुंज-पुंज स्थिति, सड़क निर्माण में टूटे मंदिर का निर्माण कराने व सूचना व जनसंपर्क विभाग का कार्यालय खोलने समेत अन्य मांगों को रखा. पार्षद शिव मेहता ने छटंकी पुल की उड़ाही का मामला उठाया.
सिविल सर्जन का वेतन करें बंद
बैठक में पार्षद बलराम चौधरी ने श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में पर्याप्त खाली होने व संगत के ठहरने की व्यवस्था के साथ अस्पताल की दुर्दशा को रखा. इस पर आयुक्त ने कहा कि सिविल सर्जन बैठक में नहीं हैं, उनका वेतन बंद करे. हालांकि, आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि चार करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का जीर्णोद्धार कराया गया है. 15 दिसंबर तक अस्पताल सुविधाओं से लैस हो जायेगा. पार्षद प्रतिनिधि मो जावेद, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी के चेयरमैन गोविंद कानोडिया व इनर व्हील क्लब की सदस्या ने भी सहयोग का भरोसा दिया.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार, एसडीओ योगेंद्र सिंह, निगमायुक्त अभिषेक सिंह, जल पर्षद के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, यातायात एसपी पीके दास, सिटी एसपी पूर्वी सायली, एडिशन एसपी राकेश दूबे, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, एडीएम व मेला पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, डीसीएलआर ललित भूषण रजन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी निगम सिटी अंचल अजय कुमार व बाकीपुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें