चारों को-ऑपरेटिव गलत तरीके से ले रहे थे पैसे

पटना: शहर के गुलजारबाग में तुलसी मंडी में मौजूद चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालयों में जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि वह लोगों के 500 और हजार रुपये के नोट जमा ले रहे थे. नोटबंदी की घोषणा के बाद इस तरह से आम लोगों से पैसे उठाना पूरी तरह से गलत है. आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 8:13 AM
पटना: शहर के गुलजारबाग में तुलसी मंडी में मौजूद चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालयों में जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि वह लोगों के 500 और हजार रुपये के नोट जमा ले रहे थे. नोटबंदी की घोषणा के बाद इस तरह से आम लोगों से पैसे उठाना पूरी तरह से गलत है. आयकर विभाग इन कंपनियों के बारे में रिपोर्ट तैयार करके इसे आरबीआइ को भेजेगी.

इसके आधार पर आरबीआइ इन कंपनियों पर कार्रवाई करेगी. बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर इनका लाइसेंस तक रद्द हो सकता है. इतना तय है कि इन पर कोई सख्त कार्रवाई होना तय है. लोगों से किसी भी स्कीम के माध्यम से पैसे उगाही करने पर रोक लग सकती है. आयकर विभाग ने इनके काउंटर और अन्य स्थानों पर मौजूद लाखों रुपयों को सील कर दिया है. इसके अलावा इनके कार्यालयों से काफी बड़ी मात्रा में कागजात बरामद किये गये हैं. फिलहाल इन कागजातों की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version