पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट के लिए परीक्षार्थियों को इस बार इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आेर से पहली बार परीक्षार्थियों को पहली बार एक नयी सुविधा दी जायेगी. रिजल्ट की घोषणा समिति वेबसाइट पर होने के साथ-साथ परीक्षार्थियों को इ-मेल से भी व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट भेजे जायेंगे.
इससे पहले रिजल्ट निकलने की घोषणा की तिथि भी परीक्षार्थियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी. इनका फायदा उन परीक्षार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने परीक्षा फाॅर्म भरने के समय मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी समिति कार्यालय काे उपलब्ध करवाये हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी शनिवार को दी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित होगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन समाप्त होने के साथ ही रिजल्ट तैयार हो जायेगा. ज्ञात हो कि अभी तक मूल्यांकन होने के बाद मार्क्स फाइल तैयार होता था. इसके बाद कंप्यूटर पर मार्क्स को चढ़ाया जाता था. इन सारी प्रक्रियाओं में लगभग दो महीने का समय लगता था. अब मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट तैयार हो जायेगा. उम्मीद है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जायेगा. 15 दिसंबर तक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट आने की उम्मीद है.
बदल जायेगा मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट का साइज : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट के साइज में भी बदलाव करने का निर्णय लिया है. अभी तक बड़े साइज में मैट्रिक और इंटर का मार्क्स सीट मिलता था. लेकिन अब मार्क्स सीट और सर्टिफिकेट का साइज ए-फोर साइज हो जायेगा.
क्यूआर कोड से होगा मार्क्स वेरिफिकेशन : जिन परीक्षार्थी ने अपना आधार नंबर समिति को उपलब्ध करवाया है. उन परीक्षार्थियों के मार्क्स सीट और सर्टिफिकेट खुद-ब-खुद डिजिटल लॉकर से लिंक हो जायेगा. इसमें मार्क्स सीट और सर्टिफिकेट के अलावा प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी शामिल है. इस बार सर्टिफिकेट पर क्यू आर कोड भी रहेगा. इससे मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास आने की जरूरत नहीं होगी.