गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार सिंह शनिवार की सुबह अमरा तालाब बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी वहां एक बाइक से तीन अपराधी आये और उन पर हमला बोल दिया. पत्रकार व अपराधियों के बीच जम कर हाथापाई हुई. इस दौरान एक अपराधी ने उनके सीने में बंदूक सटा कर गोली मार दी और फरार हो गये. घटना के बाद लोग पत्रकार को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में लेकर गये, जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस से वाराणसी के लिए निकले, पर शिवसागर के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. शव के सदर अस्पताल में पहुंचते ही शहर के पत्रकारों, सगे-संबंधियों व नजदीकियों का हुजूम उमड़ पड़ा. करीब नौ बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ. हालांकि, सीने से गोली नहीं निकलने के कारण शव का एक्स-रे किया गया और दोबारा पोस्टमार्टम हुआ.
Advertisement
सासाराम में पत्रकार की गोली मार कर हत्या
सासाराम नगर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अमरा तालाब बाजार में शनिवार की सुबह अपराधियों ने एक युवा पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब अमरा के अवधेश सिंह के बेटे पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह (35) बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी […]
सासाराम नगर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अमरा तालाब बाजार में शनिवार की सुबह अपराधियों ने एक युवा पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब अमरा के अवधेश सिंह के बेटे पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह (35) बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौत से पहले एक आरोपित की पहचान बतायी है.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौत से पहले एक आरोपित की पहचान बतायी है. उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. अन्य अपराधियों की भी खोज जारी है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इधर, घटना को लेकर डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलायी जायेगी. इस घटना के बाद अमरा गांव में मातम पसरा गया. लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. कुछ देर के लिए लोजपा नेता उमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने जिला समाहरणालय के सामने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने पत्रकार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
सीवान में भी हुई थी पत्रकार की हत्या
सीवान. नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने 13 मई, 2016 को हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी़ इस मामले में पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ अब पत्रकार हत्या की जांच सीबीआइ कर रही है़ इस मामले में सीबीआइ ने कई आरोिपतों से पूछताछ भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement