15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नोट नहीं, आफत उगल रहा एटीएम

पटना : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंदी के बाद बिहार में नये नोट की निकासी और पुराने नोटों को बदलना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. सूबे के विभिन्न इलाकों में लोग मुंह अंधेरे से ही बैंकों की शाखाओं और एटीएम पर लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं, मगर उन्हें […]

पटना : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंदी के बाद बिहार में नये नोट की निकासी और पुराने नोटों को बदलना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. सूबे के विभिन्न इलाकों में लोग मुंह अंधेरे से ही बैंकों की शाखाओं और एटीएम पर लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं, मगर उन्हें नये नोट नहीं मिल रहे और न ही काम चलाने के लिए सौ-सौ रुपये का नोट एटीएम में उलब्ध है.

आलम यह है कि लंबे इंतजार के बाद भी नकदी नहीं मिलने के कारण लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है और गुस्से में लोग आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए तोड़फोड़ करने पर आमादा हैं. यहां तक कि राज्य के कई इलाकों में उग्र भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ रही है.

पटना में देर रात से ही लाइन में खड़े हैं लोग
बिहार की राजधानी पटना में देर रात से ही लोग एटीएम के सामने लंबी कतार में खड़े हैं. रविवार को नोट बदलने व जमा लेने के लिए बैंक खुले हैं. इसलिए उनके सामने लंबी कतार लगी है. इसके पहले शनिवार को भी बैंक से एटीएम तक लोग भागते रहे, लेकिन इसमें से कुछ को पैसे मिले, तो ज्यादातर लोग खाली हाथ हांफते नजर आये. रविवार को भी कमोवेश पहले जैसी ही स्थिति बनी है. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर रोक लगने के बाद अभी तक हालत सामान्य नहीं पाया है. अधिकांश एटीएम काम नहीं कर रहे. बैंक के कर्मचारी और अधिकारी जल्द ही एटीएम से पैसा निकलने की बात कर रहे हैं, मगर हर दिन लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. जहां एटीम चालू है, वहां लोगों की लंबी लगी है.
लिंक फेल से लोग हुए निराश
पटना के पाटलिपुत्र-कुर्जी रोड स्थित सेंट्रल बैंक पर जमा भीड़ बैंक का लिंक फेल हो जाने की सूचना मिलने के बाद आक्रोश में है. उधर, कंकड़बाग डाकघर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. नोटों के लिए भीड़ व हंगामा झड़प की आशंका को देखते हुए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बैंक अधिकारियों के अनुसार, एक से दो दिनों में पूरी व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी.
पश्चिम चंपारण में नाले में गिरे लोग
रविवार को पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक बैंक के सामने हंगामा हो गया. इस कारण मची अफरा-तफरी में कई लोग पास के ही नाले में गिर गये. फिर, नाले से निकलकर एक युवक ने दूसरे की डंडे से जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे.
गेट तोड़ बैंक में घुसी भीड़, पुलिस भांजी लाठी
भागलपुर और गोपालगंज में बेकाबू भीड़ बैंक में घुसकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए बैंकों की शाखाओं पर मौजूद पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ रही है. गोपालगंज के मीरगंज स्थित मरछिया देवी चौक पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये नहीं मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने बैंक का गेट तोड़ डाला. इसके बाद भीड़ ने अंदर घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया.
बैंक कर्मी और ग्राहक में मारपीट
समस्तीपुर जिले के बैंकों में पुराने नोट बदलने व जमा करने वालों की कतार लगातार बढ़ रही है. इस दौरान पूसा स्थित पीएनबी बैंक में ग्राहक व बैंक कर्मी के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, सिंघिया थाना के सिंघिया स्थित एसबीआई शाखा में राशि नहीं मिलने से ग्राहक आक्रोशित हो गये. आक्रोशित महिलाओं ने बैंक कर्मी व पुलिस कर्मी के ऊपर चप्पल फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस ने समय रहते हुए सावधानी बरती और संयम बरतते हुए बैंक से भीड़ को बाहर निकाला. लोगों में आक्रोश इतना था कि लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. वहीं, शहरी क्षेत्र के अलावा दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी, ताजपुर, पूसा सहित अन्य स्थानों पर लगे अधिकांश एटीएम का शटर गिरा हुआ है.
एसबीआई बरदह शाखा में युवक बेहोश
मुंगेर में नोटों के जमा, निकासी और बदलने की समस्या से लोगों को रविवार को भी राहत नहीं मिल सकी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की स्टेट बैंक बरदह शाखा में रूपये निकालने के लिए लाइन में लगा एक युवक बेहोश हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद ही उसे होश आ गया. कैश काउंटर पर पहले हम पहले हम के चक्कर एक युवक की पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की हुई. इसके बाद करीब एक दर्जन पुलिस के जवान बैंक में तैनात किये गये. रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद बैंक खुले. बैंकों में सुबह से ही भीड़ लगी है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश एटीम के शटर डाउन ही रहे. जो एटीएम खुले वहां लोगों की लंबी कतार लगी रही. बैंकों में लिंक फेल, एटीएम ड्राय रहने से लोगों की समस्या और बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें