”आप” में शामिल हुईं पूनम आजाद, अरुण जेटली पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : भाजपा से निलंबित नेता और लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद रविवार को आम आदमी पार्टीआप में शामिल हो गयी है. पार्टी में शामिल होने से पहलेआज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवालकेसाथ मुलाकातकी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पूनमआजाद ने ‘आप’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 4:58 PM

नयी दिल्ली : भाजपा से निलंबित नेता और लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद रविवार को आम आदमी पार्टीआप में शामिल हो गयी है. पार्टी में शामिल होने से पहलेआज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवालकेसाथ मुलाकातकी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पूनमआजाद ने ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान किया.

इस मौके पर पूनम आजाद ने वित्त मत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए पूनम आजाद ने वित्त मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा,भाजपा से निकलना कठिन फैसला था, अरुण जेटली की वजह से पार्टी छोड़ी थी. बता दें कि भाजपा से निलंबित कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं. वहीं पूनम ने 2003 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था.

पूनमआजाद भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता और तीन बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य के साथ दिल्लीभाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. पिछले काफी समय से पूनमआजाद के आप में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही थी. इससे पहले आठ नवंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पूनम आजाद की पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की थी.

Next Article

Exit mobile version