आरटीआइ कार्यकर्ता को पीट कर किया अधमरा

डीलर समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मसौढ़ी : सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब जन वितरण विक्रेता ने अपने कुछ लोगों के साथ मिल कर रविवार की सुबह उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी . घटना के पीछे आरटीआइ कार्यकर्ता द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 7:50 AM
डीलर समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब जन वितरण विक्रेता ने अपने कुछ लोगों के साथ मिल कर रविवार की सुबह उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी . घटना के पीछे आरटीआइ कार्यकर्ता द्वारा उक्त जन वितरण विक्रेता की राशन वितरण संबंधी सूचना के अधिकार के तहत जिला अधिकारी से सूचना मांगा जाना बताया जा रहा है.
इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता मसौढ़ी के नदौल -जमालपुर गांव निवासी सतीश कुमार ने भैसवां पंचायत के जन वितरण विक्रेता बच्चू प्रसाद समेत अन्य छह लोगों के खिलाफ रविवार को मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है . जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष 29 मार्च को तत्कालीन एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत पर टीम गठित कर बच्चू प्रसाद की दुकान की जांच करायी थी . बाद में आरटीआई कार्यकर्ता
सतीश कुमार ने बीते 18 जुलाई को इस संबंध में वर्तमान एसडीओ आनंद शर्मा से जांच की रिपोर्ट संबंधी सूचना मांगी थी.एसडीओ द्वारा इसका जवाब नहीं दिये जाने के बाद उसने जिलाधिकारी से बीते अगस्त माह में ही इस बारे में आरटीआइ के तहत सूचना मांगी. आरोप है कि इसके बाद विक्रेता बच्चू प्रसाद द्वारा सतीश को इस दौरान कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं . सतीश ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपने काम से स्टेशन रोड स्थित सरकारी तेल टंकी के पास जब पहुंचा, तो वहां घात लगाये बच्चू प्रसाद ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिल कर उसे पकड़ लिया और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी.
आरोप है इस दौरान उन लोगों ने सतीश की कनपटी पर पिस्तौल रख कर जान से मारने का प्रयास किया .हालांकि, वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल भागा और इसकी जानकारी मसौढ़ी पुलिस को दी .घटना के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है .थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आरटीआइ कार्यकर्ता सतीश कुमार के बयान पर डीलर बच्चू प्रसाद समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है . पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .

Next Article

Exit mobile version