मेयर होगी महिला, तो दावेदारी से लेकर जीत तक कड़ी रहेगी टक्कर
पटना : अगर निर्वाचन आयोग मेयर पद के लिए महिला सीट को आधिकारिक रूप से घोषित करता है, तो ऐसा पहली बार होगा कि कोई महिला राजधानी की मेयर बनेगी. राज्य सरकार की ओर से पंचायत और नगर निकाय में 50 फीसदी आरक्षण के बाद इस बार भी नगर निकाय चुनाव का पूरा माहौल बदला […]
पटना : अगर निर्वाचन आयोग मेयर पद के लिए महिला सीट को आधिकारिक रूप से घोषित करता है, तो ऐसा पहली बार होगा कि कोई महिला राजधानी की मेयर बनेगी. राज्य सरकार की ओर से पंचायत और नगर निकाय में 50 फीसदी आरक्षण के बाद इस बार भी नगर निकाय चुनाव का पूरा माहौल बदला रहेगा. हालांकि, अभी मेयर का पद अनुसूचित जाति का है.
वार्ड 52 के पार्षद अफजल इमाम मेयर है. चूंकि, चुनाव में अभी भी इस वर्ग के लोग मेयर की दावेदारी करनेवाले कम थे. लेकिन, इस बार महिला सीट मेयर पद के लिए आरक्षित होती है, तो मेयर पद पर दावेदारी बढ़ेगी. दबंग और मेयर पद की लालसा रखनेवाले पार्षद महिलाओं को आगे कर अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश करेंगे. कुल मिला कर इस बार महिला का आरक्षण होने से मेयर पद के दावेदार बढ़ने से मेयर पद के लिए कांटे की टक्कर रहेगी.