पटना : भले ही राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी आरक्षण प्रस्ताव पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. लेकिन, भीतरखाने की रिपोर्ट है कि आरक्षण के फाॅर्मूले पर सेट कर नया रोस्टर लगभग तैयार है.
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से सूची जारी कर दी जायेगी. 2017 में होनेवाले नगर निगम के वार्ड चुनाव में लगभग अधिकतर लोगों की सीट बदल चुकी है. बदले सीट के आधार पर अभी के पार्षदों ने अपनी चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है. अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में वार्डों के पार्षद पद पर चुनाव होगा. पिछले चुनाव के आधार पर सीट बदल जाने से पूरे नगर निकाय की रणनीति बदल गयी है. जिनके सीट बदल गये हैं, उनको अपनी राजनीतिक सत्ता बनाये रखने के लिए सीटों के आधार पर चुनाव लड़ना होगा.
जिन वार्डों में सीट महिला का है, वो अपने परिवार की महिला को मैदान में उतारने की तैयारी में है. वहीं, जिन वार्डों का पहले से महिला सीट थी और अब अनारक्षित हो गया है. वो इस बार अपने लिए तैयारी में जुटे है. इसके अलावा जिनकी रणनीति सीटों के आरक्षण सूची में फिट नहीं बैठ रही है, वे दूसरे अगल-बगल के वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.