सरस मेले में आज से बिहारी प्रोडक्ट की धूम

पटना : दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से चलने वाले सरस मेले में बिहार के उत्पादों की रहेगी धूम. ग्रामीण विकास विभाग ने 20 स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए अनुशंसा दी है. दो सप्ताह तक चलनेवाले सरस मेले में बिहारी के गया का तसर, सिल्क, कपड़ा और सूट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 8:00 AM
पटना : दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से चलने वाले सरस मेले में बिहार के उत्पादों की रहेगी धूम. ग्रामीण विकास विभाग ने 20 स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए अनुशंसा दी है. दो सप्ताह तक चलनेवाले सरस मेले में बिहारी के गया का तसर, सिल्क, कपड़ा और सूट से लेकर चूड़ी, चादर, लीची जूस, आचार और मधु की बिक्री होगी. ग्रामीण विकास विभाग ने प्रगति मैदान में पटना की ड्राइ फ्लावर एवं बैंबो प्रडक्ट, वैशाली का लेडिज स्कर्ट, टाप्स व सिल्क सूट, भागलपुर की सिल्क, साड़ी, चादर व दुपट्टा, फैब्रिक चादर, चूड़ी, नालंदा का हैंडलूम कपड़ा, हस्त निर्मित वस्त्र आदि की बिक्री होगी.

Next Article

Exit mobile version